

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के कई जिलों में आज सुबह हल्की बूंदबारी देखने को मिली। इसी के साथ सुबह से चल रही तेज हवाएं सर्दी का एहसास करवा रही हैं।
आईएमडी ने पंजाब में 1 से 3 मार्च तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग ने राज्य के कई जिलों में मौसम को लेकर यैलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस दौरान हवा की स्पीड 60 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई है।
विभाग के अनुसार, पंजाब में 2 मार्च को भी छिटपुट भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश की आशंका है।
पंजाब के कई जिलों में 3 मार्च तक मौसम ऐसे ही रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, कुछ जगहों पर बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान भी चल सकती है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।