जालंधर (EXClUSIVE): जालंधर वासियों को आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बड़ा तोहफा दिया। दरअसल, सीएम मान नकोदर में 283 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट शुरू किए हैं।
सीएम मान ने इस दौरान जच्चा-बच्चा अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है इसलिए पंजाब पुलिस हाईटेक हो रही है। आज पंजाब पुलिस के बेड़े में 410 नई हाईटेक गाड़ियां शामिल हो गई है। इसके अलावा सीएम मान ने ऐलान करते हुए कहा कि एक विधायक एक पेंशन की योजना लागू की।
वहीं, शिरोमणि अकाली दल की ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ पर तंज कसते हुए सीएम मान ने कहा कि यह पंजाब बचाओ यात्रा नहीं… परिवार बचाओ यात्रा हैं। आखिर अब पंजाब को किससे बचाएं? करीब 20 महीने पहले पंजाब आपके पास ही था, जिसे बचाया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन साब ने 5 साल तक अपना मुंह तक नहीं खोला। वह तो अपने विधायकों के लिए दरवाजा तक नहीं खोलते थे।