

लुधियाना (EXClUSIVE): पंजाब में एक बार फिर सर्दी ने दस्तक दी है। पिछले दिनों तेज धूप निकलने की वजह से गर्मी का मौसम हो गया था लेकिन कल से चल रही तेज हवाओं और आंधी तूफान के कारण फिर से ठंड का एहसास हो रहा है।
वहीं, पंजाब के कई जिलों में तेज हवाओं के कारण बिजली की तारें टूट गई, जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली के उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा, जिससे बिजकी सप्लाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में से बारिश और आंधी-तूफान आ सकता है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कल रात से एक्टिव हो गया है, जिससे कई राज्यों में मौसम करवट ले सकता है।
इसके अलावा विभाग ने 19 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कई राज्यों में ओलावृष्टि के साथ गरज , बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।
जारी चेतावनी के अनुसार, इस दौरान असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है।