चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब में जहां धूप निकलने से सर्दी का असर कम हो गया है वहीं मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी की है। विभाग का कहना है कि पंजाब में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है।
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है। विभाग ने पंजाब सहित कई राज्यों में 19 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की संभवाना जताई है।
विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में बारिश के कारण तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है, जिससे ठराहने वाली ठंड का एहसास होगा। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश से पहले पहाड़ों पर बर्फ गिर सकती है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी।
बता दें कि विभाग ने हाल ही में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया है, जोकि सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस कम है। कम तापमान के कारण पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी।