Friday, July 25, 2025
HomeLatestमणिपुर में थमने का नाम नहीं ले रही हिंसा,...

मणिपुर में थमने का नाम नहीं ले रही हिंसा, 2 की मौत 25 से अधिक घायल

इम्फाल (EXClUSIVE): मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में ताजा हिंसा भड़क उठी।

मिली जानकारी के अनुसार, सैकड़ों लोग एक हेड कांस्टेबल के निलंबन का विरोध करने के लिए सामने आए। दरअसल, कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर ‘सशस्त्र बदमाशों’ के साथ कथित सेल्फी वायरल हो गई थी, जिसके बाद लोग भड़क उठे।

बता दें कि यह कुकी ज़ो जनजाति बहुल है। मणिपुर पुलिस के अनुसार, “लगभग 300-400 की संख्या में भीड़ ने आज एसपी सीसीपी के कार्यालय पर धावा बोलने का प्रयास, पथराव किया आदि।

पुलिस ने कहा कि आरएएफ सहित एसएफ, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। हालात को काबू करने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से अधिक लोग लोग घायल हो चुके हैं। वहीं, सड़कों पर लोग वाहनों को आग लगा रहे हैं।

spot_img