चंडीगढ़ (EXClUSIVE): किसानों के 13 फरवरी को प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ‘दिल्ली चलो’ मार्च के कारण मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी ट्रैफिक जाम है। वहीं, चिल्ला बॉर्डर पर भी ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके बाद भी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम से लोगों का बुरा हाल है।
बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है जबकि सोमवार को व्यावसायिक वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू कर दिया गया है और मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने सिंधु, गाजीपुर, टिकरी और औचंदी बॉर्डर पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की एडवाइजरी जारी की है। निजी वाहनों पर भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने सोमवार से राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। धारा 144 के तहत दिल्ली में सभा, जुलूस या रैलियां आयोजित करने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉलियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।