Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestED की बड़ी कार्रवाई, सीएम केजरीवाल सहित कई AAP...

ED की बड़ी कार्रवाई, सीएम केजरीवाल सहित कई AAP नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली (EXClUSIVE): दिल्ली में सुबह-सुबह ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए और आप नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है।

AAP नेताओं के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की खबर है। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर ईडी ने यह छापेमारी की है। जिन नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है, उनमें मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार और जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के घरों पर भी छापेमारी की गई है।

ईडी की छापेमारी पर आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है, ”आप नेताओं और आप से जुड़े लोगों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। आप के कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के घर पर छापेमारी हो रही है। बीजेपी दमन करना चाहती है।”

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम डरते नहीं हैं। आप नेताओं को पिछले 2 साल से धमकी दी जा रही है। इस तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर किसी के घर पर छापेमारी होती है।

ईडी पर आरोप लगाते हुए दिल्ली मंत्री ने कहा कि किसी को समन मिलता है और किसी को गिरफ्तार कर लिया जाता है। सालों बाद भी ईडी एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाई है। दो साल बाद भी ईडी को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है और कोर्ट ने बार-बार सबूत पेश करने को कहा है।

spot_img