

पंजाब (EXClUSIVE): पिछले कई दिनों से धूप ना निकलने के कारण उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजधानी दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक शीतलहर से राहत की उम्मीद नहीं है। वहीं, चंडीगढ़ में भी अगले 5 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूसरी ओर, कम विजिबिलिटी व ठंड के कारण के कारण कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इसके साथ ही भारतीय रेलवे की ट्रेनें भी निर्धारित समय से लेट हो रही हैं।
विभाग के अनुसार, 24 जनवरी तक ऐसी ही ठंड पड़ने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में 23 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
आज की बात करें तो 23 जनवरी को सुबह 5.30 बजे पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में शून्य दृश्यता दर्ज की गई, जबकि बरेली में 25 मीटर, झांसी में 200 मीटर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और बहराइच में 50 मीटर दृश्यता दर्ज की गई।