Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestलक्षद्वीप को लेकर PM Modi का बड़ा ऐलान, मिनिकॉय...

लक्षद्वीप को लेकर PM Modi का बड़ा ऐलान, मिनिकॉय में बनेगा नया एयरपोर्ट

लक्षद्वीप (EXClUSIVE): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत में बॉयकॉट मालदीव का चलन तेजी से शुरू हो गया है, जिसके बाद कई भारतीयों ने मालदीव जाने का प्लान रद्द कर दिया है। इसके साथ ही जिन लोगों ने मालदीव के लिए टिकट बुक कराए थे उन्होंने अपने टिकट रद्द कर दिए हैं।

इसी बीच, पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद से ही यह छोटा-सा खूबसूरत आईलैंड चर्चा का विषय बना हुआ है। देश की सामरिक और आर्थिक नीति में लक्षद्वीप का महत्वपूर्ण स्थान है इसलिए इसे लेकर एक अहम घोषणा की गई है।

दरअसल, अब सरकार ने मिनिकॉय में एक नया हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की है। नया हवाई अड्डा आम जनता के साथ-साथ पर्यटकों और सेना के लिए भी उपयोगी होगा।

पीएम मोदी के एस फैसले से जहां लक्षद्वीप एक टूरिस्ट डेस्टीनेशन के तौर पर डेवलेप होगा वहीं इसके जरिए भारत चीन पर नजर भी रख पाएगा। ऐसा इसलिए चूंकि यह नया एयरपोर्ट आम जनता और पर्यटकों के साथ-साथ सेना के भी काम आएगा। मिनिकॉय एयरपोर्ट की मदद से रक्षा बलों का अरब सागर में विस्तार बढ़ेगा, जिससे वो हर चुनौती के लिए तैयार रहेंगे।

spot_img