Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestकांग्रेस नेता बाजवा की शिकायत पर पंजाब सरकार को...

कांग्रेस नेता बाजवा की शिकायत पर पंजाब सरकार को मिला नोटिस, जानें क्यों

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है।

दरअसल, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया है कि विधानसभा के दौरान विधानसभा से होने वाले प्रसारण में केवल सत्ता पक्ष और उसके नेताओं को ही महत्व दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को नहीं दिखाया जाता, जब विपक्षी नेता बोलते हैं तो कैमरा उन पर नहीं होता। ऐसे में उन्हें बिल्कुल भी कवरेज नहीं मिल पाता है। इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बाजवा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि हाई कोर्ट निर्देश जारी करे कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी को समान कवरेज दी जाए। हाई कोर्ट ने आज पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

spot_img