Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestमां वैष्णो देवी जाने से पहले नोट कर लें...

मां वैष्णो देवी जाने से पहले नोट कर लें श्राइन बोर्ड के ये निर्देश, यात्रा होगी आसान

जम्मू (Exclusive): नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले ही सारी जानकारी हासिल कर लें। दरअसल, श्राइन बोर्ड ने आशंका जताई है कि नए साल पर दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो।

बिना यात्रा पर्ची के न करें चढ़ाई
श्राइन बोर्ड के मुताबिक, माता वैष्णो देवी दरबार की चढ़ाई शुरू करने से पहले ही कटरा में रजिस्ट्रेशन काउंटर से स्लिप ले लें। आप कटरा में बस स्टैंड के नजदीक श्राइन बोर्ड के काउंटर से मुफ्त यात्रा पर्ची ले सकते हैं, जिसे बाणगंगा चेक पोस्ट देखने के बाद आपको आगे जाने की अनुमति मिलेगी।

पहले से करा लें रिजर्वेशन
कटरा, अर्धक्वारी, सांझीछत में ठहरने की सुविधा मौजूद है, जिसके लिए पहले ही रिजर्वेशन कराना पड़ता है। इसके लिए आप बस स्टैंड के नजदीक स्थित निहारिका कॉम्प्लेक्स से बुकिंग करवा सकते हैं।

खच्चर-पालकी का रेट पहले तय कर लें
चढ़ाई के लिए खच्चर, पालकी जैसी सुविधा के रेट पहले ही कंफर्म कर लें। सात ही उन्हें अपना कीमती सामान देने से पहले उनका . वैलिड रजिस्ट्रेशन चेक कर लें और उनका मोबाइल नंबर भी ले लें।

कटरा में ही रख दें इलेक्ट्रॉनिक सामान?
वैसे तो आप मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ ले जा सकते हैं लेकिन बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रेकिंग रूट पर वीडियो कैमरा ले जाने की मनाही है इसलिए इसे पहले कटरा में ही इसे सुरक्षित रख दें।

बंदरों को न दें खाना
बोर्ड के मुताबिक, बंदरों के साथ तस्वीर ना खींचे और ना ही उन्हें कोई खाने-पीने की चीज दें। इससे कई बार बंदर, हिंसक हो जाते हैं।

spot_img