Sunday, July 27, 2025
HomeLatestमध्य प्रदेश में हुआ भयानक बस हादसा, जिंदा जले...

मध्य प्रदेश में हुआ भयानक बस हादसा, जिंदा जले 13 लोग

मध्य प्रदेश (Exclusive): मध्य प्रदेश के गुना से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी एक बस डंपर से टकरा गई। इस हादसे की वजह से बस में आग लग गई और 13 लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, बस गुना से हारून जा रही थी। बस में करीब 30 यात्री बैठे हुए थे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ शव पूरी तरह जल गए हैं और प्रशासन ने डीएनए मिलान के जरिए उनकी पहचान करने की बात कही है।

एसपी विजय खत्री ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, बस बुधवार रात गुना से आरोन जा रही थी। गुना जिले में रात करीब 8.30 बजे डंपर से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई।

लोगों का कहना है कि घटना के एक घंटे बाद तक गुना और आरोन में एंबुलेंस नहीं पहुंची। आग लगने की घटना के बाद बस मौके पर ही फंस गई। पुलिसकर्मी लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने में लगे रहे।

spot_img