Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestएक्शन मोड में पंजाब पुलिस, स्पा और मसाज सेंटर...

एक्शन मोड में पंजाब पुलिस, स्पा और मसाज सेंटर चलाने वाले हो जाएं Alert

लुधियाना (Exclusive): स्पा सेंटर और मसाज पार्लरों के नाम पर गलत काम करने वालों के खिलाफ पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है। दरअसल, लुधियाना पुलिस को लगातार कई स्पा सेंटर और पार्लरों के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं।

ऐसे में डी.सी.पी. (हेडक्वार्टर) रूपिंदर सिंह ने इनके खिलाफ सख्त हिदायतें जारी की हैं, जिनका पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है। विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, डी.सी.पी. (हेडक्वाटर) रूपिंदर सिंह ने शहर के सभी स्पा और मसाज सेंटरों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करवाने की हिदायत दी है।

डीसीपी ने कहा कि ये सीसीटीवी पार्लर के अंदर और बाहर दोनों तरफ लगे होने चाहिए, जिसमें एंट्री, एग्जिट और रिसेप्शन का एरिया कवर हो। साथ ही कैमरे का रिकॉडिंग बैकअप कम से कम 30 दिन का होना चाहिए। इसके अलावा पार्लर में जाने के लिए कई प्राइवेट रास्ता नहीं होना चाहिए।

जारी हिदायतों के मुताबिक, हर ग्राहक की एक फोटो-आईडी सेंटर के पास होनी चाहिए, जिसे सेंटर मालिक मेंटेन करेगा। सेंटरों में काम करने वाले वर्करों की पुलिस वेरिफिकेशन व पासपोर्ट इंक्वायरी करवानी भी जरूरी है।

सैंटरों में गलत काम, नशा या शराब का सेवन नहीं होना चाहिए। सैंटर का मालिक नजदीकी पुलिस स्टेशन में वर्करों के मोबाइल नंबर , सेंटर का किरायानामा और अन्य दस्तावेज भी ए.सी.पी. लाइसेंसिंग के ऑफिस में जाम करवाए।

spot_img