

अमृतसर Exclusive: पंजाब पुलिस (Punjab Police) पिछले कुछ समय से एक्शन मोड में नजर आ रही है। नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी रखते हुए पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही है। ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है।
दीप सिंह ने खेल कर दिखाया था गतका
जानकारी के मुताबिक, पुलिस में 7.6 फीट कद के कॉन्स्टेबल रहे फेमस जगदीप सिंह उर्फ दीप सिंह को हेरोइन के साथ तरनतारन से गिरफ्तार किया गया है। दीप सिंह अमेरिका गॉट टैलेंट में भी जा चुका है, जहां उसने गतका खेल कर दिखाया था।
500 ग्राम हेरोइन हुई बरामद
दीप सिंह को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। कुछ समय पहले ही वह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद से इस्तीफा दे चुका है। साथ ही उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपित हेरोइन का धंधा कर रहा है। इसी के आधार पर सैल ने इस कार्ररवाई को अंजाम दिया। फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है।