Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअमृतसर के इस MP ने संसद से बाहर फेंका...

अमृतसर के इस MP ने संसद से बाहर फेंका था कलर बम, कही ये बात

अमृतसर Exclusive: देश की संसद में आज उस समय हलचल मच गई जब दो लोग कार्यवाही के दौरान अंदर दाखिल हो गए। सदन में मौजूद सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक शख्स ने अपने जूते से कलर स्टिक बम निकालर फोड़ दिया। 

इसके बाद पूरे सदन में धुआं-धुआं फैल गया। बम अमृतसर के कांग्रेसी सांसद गुरजीत औजला के पास आकर गिरा। हालांकि उन्होंने बिना देर किए उसे उठाकर बाहर फेंक दिया। इस दौरान कलर बम से निकला पीला स्मॉग सांसद के हाथों पर भी लग गया।

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सांसद औजला ने बताया कि यह सभी की सुरक्षा का मामला था। यह बहुत बड़ा सिक्योरिटी लैप्स है। उन्होंने कहा कि जब से नया पार्लियामेंट बना है तब से ऐसी परेशानियां आ रही हैं। कोई भी अंदर जा रहा है।

बता दें कि, पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने दो प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच विवरण से जानाकारी मिली है कि नीलम और अमोल मोबाइल फोन नहीं ले जा रहे थे। उनके पास कोई बैग या पहचान पत्र नहीं था।

spot_img