लुधियाना Exclusive: पंजाब में बेअदबी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई मामला चर्चा में बना रहता है। इसी कड़ी में लुधियाना में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।
जानकारी के अनुसार इस्लामगंज स्थित गोपाल मंदिर में रविवार शाम को महाआती चल रही थी। इस दौरान मंदिर के नजदीक ही रहने वाले कुछ लोग जूते पहने हुए अंदर आ गए, जिन्होंने चल रही आरती को बीच में ही बंद करवा दिया।
मंदिर के सेवादारों ने कहा कि इन लोगों ने ऐसा कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई है। वहीं यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। दूसरी तरफ, लोगों का कहना है कि मंदिर में आरती के समय नगाड़े बजते हैं, इस कारण उन्हें परेशानी होती है।
मामले में एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है। वह इसकी जांच कर रहे हैं। बता दें कि, पंजाब में इससे पहले भी कई बार बेअदबी के मामले सामने आ चुके हैं, जो चिंता का विषय है।