Sunday, February 23, 2025
HomeLatestWedding Bells: शादी के बंधन में बंधे नवजोत सिद्धू...

Wedding Bells: शादी के बंधन में बंधे नवजोत सिद्धू के लाडले, लेडीलव संग लिए लावा-फेरे

अमृतसर (Exclusive): सर्दियों के साथ पंजाब में शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। वहीं, आज पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू भी शादी के बंधन में बंध गए हैं।

सिद्धू परिवार में इस समय खुशियां का माहौल बना हुआ है। करण और उनकी पत्नी इनायत रंधावा के शादी की डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। करण की लेडीलव पटियाला की रहने की रहने वाली है और आर्मी परिवार से संबंध रखती हैं।

बता दें कि इससे पहले लड़की के परिजन ने सिद्धू के परिवार को साही चिट्ठी भेजी थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में करण सिद्धू की होने वाली दुल्हन चिट्ठी पढ़ रही थी।

करण ने जून में ऋषिकेश, गंगा किनारे सगाई की थी। और उसी समय नवजोत सिंह सिद्धू ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बहू का परिचय भी दिया था। सिद्धू ने लिखा था कि इस शुभ दुर्गा-अष्टमी के दिन मां गंगा की गोद में, एक नई शुरुआत, हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से परिचय।

spot_img