Sunday, July 27, 2025
HomeLatestपत्नी को लेने जा रहे पति की कार एक्सीडेंट...

पत्नी को लेने जा रहे पति की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत, 10 दिन पहले ही आई थी खुशियां

मोरिडा (Exclusive): पंजाब के मोरिडा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल, मोरिडा श्री चमकौर साहिब रोड पर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, सरहाना गांव में एक व्यक्ति की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत कार से बाहर निकालकर निजी अस्पताल भर्ती करवाया लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उसे आगे रेफर कर दिया गया। मगर, रास्ते में ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अपने नव विवाहित पत्नी को लेने के लिए रूड़की हीरा गांव जा रहा था। तभी सड़क हादसे में व्यक्ति की जान चली गई।

घटना की सूचना पुलिस थाना सदर मोरिंडा में गी गई। जिले के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सिमरनजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जगदीप सिंह के रूप में की गई है, जो टपरियां गांव, मोहाली का रहने वाला था।

spot_img