

फिरोजपुर (Exclusive): पंजाब से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य के फिरोजपुर जिले में एक मोटरसाइकिल ने अचानक चली बस पर ईंटे-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर के अड्डा खाई में एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति ने अचानक पंजाब रोडवेज की बस पर हमला कर दिया। इससे बस के फ्रंट वाले दोनों शीशे चूर-चूर हो गए। उस दौरान व्यक्ति की मां भी मोटरसाइकिल पर सवार थी।
झगड़ा तब शुरू हुआ जब बस ड्राइवर ने बस को अचानक मोटरसाइकिल से लग गई। बस ड्राइवर और कंडक्टर का आरोप है कि व्यक्ति अपनी मां के साथ जा रहा था और जब बस अचानक मोटरसाइकिल के साथ बस लग गई। इसके बाद गुस्से में आए व्यक्ति ने बस पर ईंटों-पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए।
यही नहीं, व्यक्ति ने कंडक्टर के कपड़े भी फाड़ दिए और मोटरसाइकिल पर वहां से फरार हो गया। उस समय बस में यात्री भी बैठे हुए थे, जिससे वो सहम गए। बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मोटरसाइकल सवार की पहचान में जुटी हुई है।