Friday, March 14, 2025
HomeLatestCM Mann ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा,...

CM Mann ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा, गन्ने के दाम में किया बदलाव

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के हित में एक और बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम मान ने गन्ना किसानों के लिए गन्ने की कीमत में 11 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की।

एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए सीएम मान ने कहा, ”पंजाब में 11 रुपये को ‘शुभ शगुन’ माना जाता है। आज किसानों के लिए गन्ना मूल्य में 11 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही पंजाब में गन्ने का रेट 391 रुपये है, जो देश के किसी भी राज्य से ज्यादा है।”

साथ ही सीएम मान ने कहा कि आने वाले समय में पंजाबियों के सभी वर्गों को अच्छी खबर मिलेगी। तुम्हारा पैसा तुम्हारा नाम। बता दें कि हाल ही में किसानों ने गन्ने के रेट को लेकर पंजाब के नेशनल हाईवे पर धरना दिया था।

गौरतलब है कि किसानों ने सरकार से अपनी लंबित मांगों व गन्ने के एम.एस.पी. को बढ़ाने की मांग रखी थी। इसके लिए वह हाईवे पर 4 दिन से धरना लगाकर बैठे रहे थे। आंदोलन के चलते रेल विभाग को भी कई गाड़ियां रद्द करनी पड़ी थी, जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को झेलनी पड़ी।

spot_img