Monday, December 23, 2024
HomeLatestTata Nexon खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले...

Tata Nexon खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, 3 दिन में 2 बार पहुंची सर्विस सेंटर

अगर आप टाटा नेक्सॉन खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाए। दरअसल, नेक्सॉन को लेकर काफी शिकायतें आ रही है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें ग्राहक ने नेक्सॉन को लेकर शिकायत की।

ग्राहक का कहना है कि उसने 3 दिन पहले नई नेक्सॉन गाड़ी खरीदी थी लेकिन डिलीवरी के बाद उसमें कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही थी। उन्होंने शिकायत की थी कि कार का हॉर्न बजता रहता है। नतीजन, डिलीवरी के महज 3 दिनों में गाड़ी को 2 बार सर्विस सेंटर ले जाना पड़ा।

ग्राहक ने कहा कि कार के इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी काम नहीं कर रहे थे। कार ने अपने आप हॉर्न बजाना शुरू कर दिया थी, जिसे बंद करने के लिए ग्राहक ने बैटरी काट दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस कार का हॉर्न अपने आप बज रहा है।

इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया वर्जन

Tata nexon ने भारतीय बाजार में इसी साल 15 सितंबर को फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 8.10 लाख रुपए है। नेक्सॉन कई सारे शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारी गई थी। इसमें टॉप वेरिएंट में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, एक समान आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नीक, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स, आपातकालीन और ब्रेकडाउन कॉल भी है।

spot_img