Monday, February 24, 2025
HomeLatestगुरुपूर्व पर CM Mann ने श्रद्धालुओं को दिया बड़ा...

गुरुपूर्व पर CM Mann ने श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा, शुरु की यह खास योजना

पंजाब (Exclusive): गुरुपर्व के अवसर पर पंजाब सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए एक खास ऐलान किया है। पंजाब सरकार ने आज राज्य में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना की है। इसके तहत बुजुर्गों को मान सरकार की ओर से तीर्थ यात्रा मुफ्त करवाई जाएगी।

बता दें कि श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री हजूर साहिब के लिए रवाना होगा। श्रद्धालु इस तीर्थ यात्रा योजना का लाभ 13 सप्ताह तक उठा सकते हैं, जिसके तहद करीब 50 हजार श्रद्धालु को गुरु साहिब के दर्शन करने का मौका मिलेगा। सरकार ने इस योजना के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट रखा है।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्रदालुओं को श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, मथुरा-वृंदावन, अजमेर शरीफ और वाराणसी के लिए रेलगाड़ी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। वहीं, अमृतसर श्री हरिमंदिर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो, माता चिंतपूर्णी, माता ज्वाला देवी, नैना देवी, माता वैष्णो देवी, खाटू श्याम धाम और सालासर बालाजी धाम के लिए बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।

यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को इसके लिए अपने जिले के विधायक से एक फार्म पर हस्ताक्षर करवाने होंगें। फिर फार्म को डी.सी., एस.डी.एम. कार्यालय में जमा करवाना पड़ेगा। फार्म के साथ श्रद्धालु के आधार कार्ड की कापी, फोटो व तीर्थयात्रा फार्म लगेगा।

श्रद्दालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने 3 मैंबरों की कमेटी बनाई है। श्रद्धालुओं को बस व ट्रेन में हर तरह की सुविधा दी जाएगी। आज अमृतसर से हूजर साहिब के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी। बता दें कि सभी यात्राएं 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी।

spot_img