Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestबॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने हरिमन्दिर साहिब में टेका...

बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने हरिमन्दिर साहिब में टेका माथा, साझा किया अनुभव  

मुंबई (Exclusive): बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा अपनी आगामी फिल्म ‘अवस्थी बनाम अवस्थी’ से पहले अमृतसर के हरिमन्दिर साहिब पहुंचीं। एक्ट्रेस ने अपनी यात्रा से एक वीडियो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “कोई बोले राम राम..कोई खुदाए। बस ऊपर वाले सब को खुशियां और तंदुरुस्ती बक्शे।”

इस दौरान उनके साथ उनके दो बच्चे भी थे। तीनों को भगवान से प्रार्थना करते हुए देखा गया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “स्वर्ण मंदिर का वातावरण वास्तव में आनंदमय और शांतिपूर्ण है। जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की भक्ति और एकता को देखना, प्रार्थना और सद्भाव में एक साथ आना एक अद्भुत अनुभव था। 

अपनी आने वाली फिल्म ‘अवस्थी वर्सेस अवस्थी’ के बारे में बात करते हुए गीता बसरा ने कहा, “मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। यह मेरी वापसी के लिए एकदम सही प्रोजेक्ट है। ऐसी टीम के साथ काम करना सौभाग्य की बात है।

फिल्म में वह अभिनेता परमब्रत चटर्जी के साथ नजर आएंगी। गौरतलब है कि गीता को ‘दिल दिया है’, ‘द ट्रेन’ और ‘जिला गाजियाबाद’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। अब वह इस फिल्म से लंबे अरसे बाद बॉलीवुड में रीएंट्री कर रही है।

spot_img