Sunday, July 27, 2025
HomeLatestDisha-Rahul ने किया लाडली बेटी का नामकरण, रखा बेटी...

Disha-Rahul ने किया लाडली बेटी का नामकरण, रखा बेटी का ये खास नाम

मुंबई (Exclusive): एक्ट्रेस दिशा परमार और गायक राहुल वैद्य ने हाल ही में अपनी बच्ची के लिए नामकरण समारोह रखा। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें दोनों बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं।

इसी के साथ पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने बच्ची के नाम का भी खुलासा किया। कपल ने बच्ची का नाम नव्या रखा है। कहा जाता है कि नव्या का मतलब सुंदर लड़की, जो तारीफ के लायक होती है। हालांकि उन्होंने बेबी का चेहरा रिवील नहीं किया।

बता दें कि यह समारोह पारिवारिक था जिसमें उनके कुछ खास दोस्त शामिल थे। इस दौरान जहां दिशा ने लाल और सुनहरी रेशम की साड़ी पहनी थीं, वहीं राहुल कढ़ाई वाले नेहरू जैकेट के साथ काले कुर्ता-पायजामा में दिखें।

दिशा ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा एहसास है जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। जो यहां पर हैं, उनको सबको समझ में आएगा क्योंकि जितना भी अपने बच्चे को देखो कम होता है। हे भगवान, मैं यह नहीं कर सकती।”

बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य 16 जुलाई, 2021 को शादी के बंधन में बंधे। दिशा और राहुल ने 20 सितंबर को बच्ची का वेलकम किया। मां और बच्ची की घर में वापसी राहुल के जन्मदिन के दिन हुई थी।

spot_img