

नई दिल्ली (Exclusive): रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, मुख्य आरोपी राहुल की डायरी नोएडा पुलिस के हाथ लगी है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए पांचों आरोपियों की रिमांड खत्म होने से पहले उनसे पूछताछ की, जिसमें अहम जानकारियां मिलीं। एल्विश यादव से की गई पूछताछ में कई बातें सामने आईं। इसी बीच मुख्य आरोपी राहुल की डायरी भी नोएडा पुलिस को मिली।
पुलिस अब आरोपियों और एल्विश यादव को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। अगर जरूरत पड़ी तो पांचों आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इससे पहले आरोपियों से पूछताछ में सामने आया था कि साप और उसका जहर बदरपुर के पास स्थित एक गांव से आता था।
बता दें कि, यूट्यूबर पिछले हफ्ते नोएडा में एक रेव पार्टी से सांप और सांप का जहर बरामद होने के बाद सुर्खियों में आया था। गिरफ्तार किए गए लोगों ने कथित तौर पर खुलासा किया कि वे 26 वर्षीय बिग बॉस ओटीटी विजेता द्वारा आयोजित पार्टियों में सांपों की आपूर्ति करते थे।