अमृतसर Exclusive: पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। हालात बेहद खराब हैं। वहीं इस बीच एक बार फिर पंजाब में मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में पुलिस व लुटेरे आपस में भिड़ गए।
दरअसल, तरनतारन रोड पर वरपाल गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान तीन लुटेरे पुलिस से बचने के लिए वहां घुस गए। पुलिस को इस बात की सूचना मिल गई थी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
लुटेरों ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाब दिया। इस दौरान तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग के दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। डीएसपी सुच्चा सिंह ने बताया कि लुटेरों ने गन प्वाइंट पर कई वारदातों को अंजाम दिया है।
लुटेरों ने टांगरा से वर्ना कार छीनी थी। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार पुलिस-गैंगस्टरों की बीच मुठभेड़ हो चुकी है।