Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestपराली जलाने वालों पर होगा सख्त एक्शन, CM Mann...

पराली जलाने वालों पर होगा सख्त एक्शन, CM Mann ने किया ये Tweet

चंडीगढ़(Exclusive): पिछले कुछ दिनों में पराली जलने के कारण दिल्ली सहित पंजाब में भी हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है, जिसके कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार व प्रशासन द्वारा किसानों से पराली ना जलाने की अपील करने के बावजूद भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा। ऐसे में पराली जलाने वालों के खिलाफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त एक्शन लेने का निर्णय लिया है।

सीएण मान ने ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारी को पराली में आग लगाने के लिए मजबूर करने वाले किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।

सीएम मान ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “प्यारे पंजाबियों, ये कौन से रास्ते पर चल पड़े?? .. सरकारी कर्मचारी पराली नै जलाने का संदेश लेकर गए थे और उससे ही आग लगावाई”

उन्होंने आगे लिखा, “हम इस दर्जे को बर्बाद करने के लिए अपने हाथों में तिलियां लेकर अपने बच्चों के हिस्से की ऑक्सीजन को खत्म करने में लगे हुए हैं। एफआईआर दर्ज की जा रही है।”

spot_img