

अमृतसर Exclusive: पंजाब में लगातार तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को अमृतसर शहर में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में दो तस्करों के घायल होने की खबर है।
थाना खलचियां के अधीन आने वाले जीटी रोड स्थित चंदी पैलेस के नजदीक पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस दौरान फायरिंग में दो तस्कर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों ही तस्कर एक सुनसान जगह पर गाड़ी लगाकर बैठे हुए थे। इनके पास से 270 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि, इससे पहले जीरकपुर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर और डीएसपी को गोली लगने से घायल हो गए थे। गैंगस्टर एक नामी होटल में छिपे हुए थे।