Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestFlipkart Big Billion Days Sale में बड़ी धोखाधड़ी, कस्टमर...

Flipkart Big Billion Days Sale में बड़ी धोखाधड़ी, कस्टमर को लगा 1 लाख रुपए का चूना

नई दिल्ली (Exclusive): अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन है तो जरा सावधान हो जाए। दरसअल, दिवाली के मौके पर ई-कॉमर्स कंपनियां सेल्स ऑफर दे रही है लेकिन हाल ही में एक ग्राहक के साथ उस वक्त धोखा हो गया जब उसे गलत पार्सल पहुंचा।

एक यूजर्स ने बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइड फ्लिपकार्ड से लाख रुपये की कीमत वाला सोनी ब्रांड टीवी ऑर्डर मंगवाया था लेकिन जब उन्होंने पार्सल खोला तो उनके होश उड़ गए।

पीड़ित आर्यन ने बताया कि उसने Flipkart Big Billion Sale से Sony TV ऑर्डर किया था। मगर, उन्हें थॉमसन ब्रांड का टीवी मिला जबकि बॉक्स सोनी का ही डिलीवर किया गया था। यूजर ने एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है।

यही नहीं, टीवी के के साथ कोई स्टैंड, एक्सेसरी नहीं था और न ही उन्हें रिमोट मिला। वो इस टीवी पर ICC वर्ल्ड कप 2023 देखने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन जब उन्होंने बॉक्स को ओपन किया तो चौंक गए। आर्यन ने बॉक्स की फोटोज भी शेयर की हैं।

उन्होंने तुरंत ही फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर को इसकी जानकारी दी लेकिन दो हफ्तों के बाद भी उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। पीड़ित ने बताया कि फोटो अपलोड करने के बाद भी कंपनी ने रिटर्न रिक्वेस्ट को प्रोसिड नहीं किया।

हालांकि, पोस्ट के वायरल होने के बाद फ्लिपकार्ट ने यूजर से माफी मांगी और जल्द प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए कहा।

spot_img