जालंधर (Exclusive): इनोसेंट हार्ट्स की छात्रा आकृति ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया है। ग्रीन मॉडल टाउन शाखा की छठी कक्षा की छात्रा आकृति ने 300 मीटर रेस इनलाइन स्केटिंग में गोल्ड जीता है।
सीबीएसई की ओर से नॉर्थ जोन-2 मोहाली में आयोजित करवाई गई इस प्रतियोगिता को जीतकर आकृति की जगह नेशनल लेवल स्केटिंग चैंपियनशिप में पक्की हो गई है।
आकृति न सिर्फ खेल बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। इसके साथ ही आकृति ने अबोहर में हुए पंजाब स्कूल गेम्स में अंडर-14 जालंधर टीम में तीरंदाजी में सिल्वर मेडल जीता और नेशनल लेवल के लिए चुनी गईं। यह प्रतियोगिता गांधीनगर गुजरात में आयोजित की जाएगी।
इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनुप बौरी ने कहा कि हमें गर्व महसूस हो रहा है कि आकृति हमारे स्कूल की छात्रा है। उन्होंने आकृति के माता-पिता को बधाई दी। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल, एचओडी स्पोर्ट्स श्री अनिल कुमार और डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा ने भी आकृति की तारीफ की।