Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestIsrael Hamas War: इजरायली महिला ने बयां की दास्तां,...

Israel Hamas War: इजरायली महिला ने बयां की दास्तां, हमास के लिए कह दी ये बात

तेल अवीव (Exclusive): इजरायल-हमास युद्ध के बीच आतंकवादी समूह ने मंगलवार को दो बंधकों को रिहा कर दिया। उनकी पहचान नुरिट कूपर और योचेवेद लिफशिट्ज के रूप में की गई है। वहीं किडनैप की गई इजरायली महिला ने सारी दास्तां बयां की।

योचेवेद लिफशिट्ज ने कहा कि हमास के लड़ाके उन्हें सुरंगों में ले गए। हालांकि यहां उनके साथ अच्छा व्यवहार किया गया। जब वह गाजा के भीतर सुरंगों के नेटवर्क में कैद थीं तो एक डॉक्टर ने उनसे मुलाकात की थी।

महिला ने कहा कि मैं नर्क से गुजर चुकी हूं। हमने नहीं सोचा था कि हम इस स्थिति में आएंगे। मुझे एक मोटरसाइकिल पर बिठाया गया और किबुत्ज से गाजा में ले जाया गया। जब मैं बाइक पर थी तो मेरा सिर एक तरफ और शरीर दूसरी तरफ था।

द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, दोनों बुजुर्ग बंधकों का अपने परिवारों के साथ भावनात्मक पुनर्मिलन हुआ। मुक्त कराए गए दोनों बंधक ऐसी दवाएं ले रहे थे जो उन्हें दो सप्ताह की कैद के दौरान नहीं मिली होंगी। 

spot_img