

चंडीगढ़ Exclusive: पिछले कुछ समय से भारत-कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनाव देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच, चंडीगढ़ स्थित कनाडा की एंबेसी ने अहम फैसला लिया है।
दरअसल, कनाडा सरकार ने चंडीगढ़ में अपनी वीजा सेवाएं बंद कर दी हैं। अब पंजाब से कनाडा जाने वाले लोगों को दिल्ली जाकर वीजा अप्लाई करेगा पड़ेगा, जो वाकई ही विदेश जाने का सपना देख रहे लोगों के लिए बुरी खबर है।
41 राजनयिकों को वापस बुलाया
इस फैसले से चंडीगढ़ और पंजाब के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। पंजाब से लाखों की संख्या में छात्र हर साल स्टडी वीजा पर कनाडा जाते हैं। इसके अलावा तनाव के बीच कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस भी बुला लिया है।
उल्लेखनीय है कि, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की बात कही थी, जिसके बाद से इस विवाद को हवा मिली। इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के जवाब में भारत ने भी सख्त एक्शन लिया था। तब से ही यह तनातनी देखने को मिल रही है।