Sunday, July 27, 2025
HomeLatestक्या Shilpa-Raj के रिश्ते में आई दरार? फिल्म रिलीज...

क्या Shilpa-Raj के रिश्ते में आई दरार? फिल्म रिलीज से पहले मिस्टर कुंद्रा ने दिया ये हिंट

मुंबई (Exclusive): साल 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुर्खियां बटोरने के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपने करियर की नई शुरूआत करने जा रहे हैं।

जी हां, राज कुद्रा बिजनेसमैन से हीरो बनने जा रहे हैं। मगर, फिल्म रिलीज से पहले राज का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अलग होने की बात कही।

राज कुंद्रा की पोस्ट ने मचाई खलबली

राज कुंद्रा ने अब अपना एक्स अकाउंट पर ‘अलग होने’ की घोषणा की। बिना कुछ बताए उन्होंने लिखा, “हम अलग हो गए हैं और आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस कठिन अवधि के दौरान हमें समय दें।” उनके इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिल्पा और राज के रिश्ते में दरार आ गई है।

2 द‍िन पहले आए थे पत्नी के ल‍िए आंसू

बता दें कि 2 दिन पहले ही राज कुंद्रा की फिल्म UT69 का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस दौरान राज कुंद्रा काफी इमोशनल दिखे और शिल्पा शेट्टी की जमकर तारीफ की। यही नहीं, पत्नी शिल्पा के बारे में बात करते हुए उनकी आंखों से आंसू भी आ गए थे। वहीं, अब उन्होंने अपने ट्वीट से अलग होने का हिंट दिया हैं।

गौरतलब है कि राज कुंद्रा ‘यूटी 69’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म 3 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। यह फिल्म एक जेल में व्यवसायी की यात्रा का दिखाती है जहां उन्होंने 2021 में लगभग दो महीने बिताए थे। फिल्म उन भयानक अनुभवों को दिखाती है जो राज को अश्लील सामग्री घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण भारत की आर्थर रोड जेल में झेलना पड़ा था।

spot_img