Sunday, April 20, 2025
HomeLatestElection 2023: SGPC का इंतजार होगा खत्म, इस तारीख...

Election 2023: SGPC का इंतजार होगा खत्म, इस तारीख को मिलेगा नया प्रधान

पंजाब (Exclusive): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आज एसजीपीसी की आंतरिक समिति की बैठक की गई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।

इसी बैठक के दौरान एसजीपीसी का जनरल हाउस सत्र 8 नवंबर को तेजा सिंह समुंदरी हॉल में रखा गया है। इस बैठक में अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव किया जाएगा।

बता दें कि इस चुनाव के दौरान अंतरिंग कमेटी के 11 सदस्यों का भी चुनाव किया जाएगा।

गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हरजिंदर सिंह धामी लगतार 2 बार प्रधान रह चुके हैं। पिछली बार उनका मुकाबला बीबी जागीर कौर के साथ हुआ था, जिन्हें हराकर उन्होंने बहुमत से जीत हासिल की थी।

spot_img