चंडीगढ़ Exclusive: आजकल बाहर से कुछ भी खरीद कर खाना बेहद खतरनाक साबित होता जा रहा है। खाने में से कॉकरेच निकलना तो अब आम सी बात हो गई है। ताजा मामला चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला 14 अक्टूबर शनिवार का है। लिसा गर्ग नाम की यात्री चंडीगढ़ से अहमदाबाद की फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। फ्लाइट लेने से पहले वह एक फूड स्टॉल पर रूकी, जहां से उन्होंने दो समोसे खरीदें।
जैसे ही समोसे खाने लगी देखा कि उसमें कॉकरेच है। उन्होंने इसकी शिकायत विक्रेता से की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ राकेश रंजन साह को ई-मेल के जरिए इसको लेकर सूचित किया।
इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है। शिकायत में अथॉरिटी ने वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। कई बार ऐसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं।