

लुधियाना (Exclusive): फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ रेलवे का ऑफ सीजन भी समाप्त हो चुका है। ऐसे में अगर आप ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो जरा एक बार सोच लें।
दरअसल, बिहार, यू.पी., गुवाहाटी व मुंबई जाने वाली ट्रेन में अभी से भीड़ शुरू हो गई है, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनें भी नवरात्रि फेस्टिवल के कारण फुल चल रही हैं।
चूंकि छठ पूजा के लिए लोग भारी मात्रा में अपने गांव के लिए रवाना होते हैं इसलिए इस दौरान बुकिंग करवाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वहीं, लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करवाने में भी काफी दिक्कत आ रही है। दूसरी ओर ट्रेनें रद्द होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
ऐसे में दशहरा, दीवाली व छठ पूजा के लिए घर वापिस जाने वाले लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। लुधियाना से अमृतसर, जम्मू से आने वाली ट्रेनें में सीट उपलब्ध नहीं हो रही है। हालांकि लोगों की परेशानी कम करने के लिए रेलवे विभाग कई स्पैशल ट्रेनें भी चला रहा हैं लेकिन वह भी पूरी तरह से फुल चल रही है। 200 से अधिक ट्रेनें तो वेटिंग में है।
इस स्थिति के कारण यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे सुरक्षा एजैंसियों की ओर से भीड़ को काबू करने के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, RPF व GRP की ओर से उन लोगों पर भी नजर रखी जाती है , जो चोरी-छिपे या बिना टिकट ट्रेनों में सफर कर रहे हैं।