Friday, April 25, 2025
HomeLatestइस बड़े बिजनेसमैन पर Income Tax की दबिश, देशभर...

इस बड़े बिजनेसमैन पर Income Tax की दबिश, देशभर के ठिकानों पर हो रही छापेमारी

लुधियाना (Exclusive): आयकर विभाग पद्मश्री राजिंदर गुप्ता द्वारा स्थापित ट्राइडेंट ग्रुप के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है, जो यार्न, होम टेक्सटाइल्स, कागज और स्टेशनरी, रसायन और अनुकूली ऊर्जा का काम करते हैं।

जानकारी के मुताबिक, छापे किसी एक स्थान तक सीमित नहीं हैं, क्योंकि अधिकारी एक साथ कई शहरों में जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश स्थित बुधनी प्लांट पर छापेमारी में फिलहाल 40 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि देश भर में चल रही ये छापेमारी संभावित वित्तीय अनियमितताओं की जांच का हिस्सा है। बता दें कि इनकी विनिर्माण सुविधाएं बुधनी, मध्य प्रदेश, बरनाला और धौला, पंजाब में स्थित हैं।

इससे पहले आयकर विभाग ने एक लाटरी कारोबारी पर दबिश की थी। कोलकत्ता में चल रही इनकम टैक्स कि रैड की वजह से लुधियाना के एक परिसर पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

spot_img