लुधियाना (Exclusive): पंजाब से ए्क बड़ी खबर सामने आई है, जहां पहली बार 13 पुलिस कर्मियों को एक साथ सजा सुनाई गई।
दरअसल, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. अजीत अत्री की अदालत ने 20 साल पुराने केस पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला लिया। न्यायाधीश ने आज भ्रष्टाचार के आरोप में 13 पुलिस कर्मचारियों को 5-5 साल कैद की सजा सुनाई।
बता दें कि साल 2003 में शिकायतकर्ता स्वर्गीय बिट्टू चावला व सुभाष कैटी ने 13 पुलिस वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उनपर रिश्वत लेने का आरोप लगा था। शिकायकर्ता का आरोप था कि पुलिस कर्मचारियों ने 4-5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
हालांकि अदालत में उन्हें बेकसूर बताया जा रहा था लेकिन न्यायाधीश वकील की दलीलों से सहमत नहीं हुए और उन्हें कैद की सजा सुना दी। इस दौरान पुलिस ने भी शिकायतकर्चा पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया था लेकिन अदालत ने उन्हें बरी कर दिया है।