Sunday, July 27, 2025
HomeLatestIsrael-Hamas युद्ध के बीच दिल्ली में High Alert, इस...

Israel-Hamas युद्ध के बीच दिल्ली में High Alert, इस बात का है खतरा

नई दिल्ली (Exclusive): इजराइल और हमास आतंकवादी हमले के बीच नई दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दअसल, दिल्ली पुलिस को सुरक्षा एजेंसियों से राजधानी में असामाजिक गतिविधियों पर इनपुट मिले हैं, जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की नमाज के दौरान सड़कों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि निगरानी रखी जा सके। वहीं, इज़रायली दूतावास और यहूदी धार्मिक प्रतिष्ठानों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने देश में रहने वाले इजरायलियों की सुरक्षा के लिए कुछ अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी सतर्क किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और गोवा में राज्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इजरायली राजनयिकों, कर्मचारियों और पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

बता दें कि शुक्रवार तड़के, ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इज़राइल से भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए पहली चार्टर उड़ान दिल्ली में उतरी, जिसमें युद्धग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले 211 वयस्क और एक बच्चा था।

spot_img