Friday, April 25, 2025
HomeLatestमोहाली में दिल दहला देने वाली घटनाः नशेड़ी भाई...

मोहाली में दिल दहला देने वाली घटनाः नशेड़ी भाई ने परिवार के साथ की हैवानियत, भतीजे को जिंदा नहर में फेंका

मोहाली (Exclusive): पंजाब के मोहाली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी के रोंगटे खड़े खड़ दिए हैं। यहां एक भाई ने अपने सगे भाई और उसके परिवार के साथ क्रूरता की सारी हदों को पार कर डाला। एक नशेड़ी ने पहले सगे भाई-भाभी की हत्या की फिर दोनों के शव के साथ दो साल के भतीजे को जिंदा रोपड़-भाखड़ा नहर में फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला गांव हरलालपुर के झुग्गियां रोड स्थित ग्लोबल सिटी कॉलोनी का है और वारदात को अंजाम 10 अक्तूबर की रात को दिया गया। मृतकों की पहचान सॉफ्टवेयर इंजीनियर सतबीर सिंह, उनकी पत्नी अमनदीप कौर और नहर में फेंके बच्चे की पहचान अनहद के रूप में हुई है। अमनदीप के भाई रणजीत सिंह और बेअंत सिंह ने बताया कि उनकी बहन की शादी 2020 में संगरूर के गांव पंधेर निवासी सतबीर सिंह से हुई थी। वह मोहाली की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। खरड़ में वह अपना घर बना रहे थे।

उनका छोटा भाई लखबीर सिंह लक्खा नशेड़ी था। माना जा रहा है कि उसने पैसे के लिए वारदात को अंजाम दिया है। लखबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को आरोपी के दोस्त पर भी शक है। दोस्त अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पता चला है कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, ताकि जांच में सहयोग मिल सके।

खुशियां बदली मातम में

परिवार ने बताया कि अनहद का दूसरा जन्मदिन 23 नवंबर को था। इसे लेकर खुशी का माहौल था। सतबीर और उनकी पत्नी अमनदीप तैयारियों में जुटे थे, लेकिन एक ही पल में खुशियां मातम में बदल गईं।

spot_img