Sunday, July 27, 2025
HomeLatestमातम में बदली खुशियां... भांजे का Birthday मनाने गए...

मातम में बदली खुशियां… भांजे का Birthday मनाने गए मामा के साथ हुई ये अनहोनी

जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर शहर में मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को शुरू हुआ बारिश और आंधी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। वहीं कुदरत का यह कहर एक परिवार की खुशियां को मातम में बदल गया।

दरअसल, भांजे का जन्मदिन का जश्न मनाकर वापस लौट रहे मामे की कार पर भारी-भरकम पेड़ गिर गिया और इस हादसे में उनकी जान चली गई। जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय जतिन्द्रपाल (31) गांव उग्गी थाना नकोदर का रहने वाला था। वह अपने पिता और दो अन्य पारिवारिक सदस्यों वीना व सुमन के साथ भांजे की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था।

वह काला संघियां सड़क से वापस अपने गांव जा रहे थे। देर रात 12.30 बजे जब कार गांव चोगावां के गेट के समीप पहुंची तो उस समय बारिश के साथ तेज आंधी चल रही थी।

इस दौरान अचानक भारी पेड़ चलती गाड़ी पर आकर गिर गया, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस भयानक हादसे में जतिन्द्रपाल की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं उसके पिता यशपाल, वीना व सुमन गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने कार के ऊपर गिरे वृक्ष को लोहे के कटरों से काटा फिर जेसीबी मशीन की मदद से सड़क से पीछे रखवा दिया। मृतक का शव सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के किनारे लगे कमजोर वृक्षों को जल्दी से कटवाया जाए ताकि आगे भविष्य में ऐसा हादसा न हो।

spot_img