लुधियाना: आज के समय में पैसा कहीं न कहीं रिश्तों से अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है खर्च भी अधिक हो रहे हैं। ऐसे में लोग एक दूसरे को पैसों देने से कतराने लगे हैं। लेकिन फिर भी लुधियाना में एक दोस्त ने दोस्ती की खातिर लाखों रुपए उधार दे दिए और अब हालात ऐसे हैं कि मामला कोर्ट में चल गया है।
पीड़ित रवि कुमार निवासी टिब्बा रोड ने बताया कि 2017 में उसने बेटी की शादी के लिए परषोतम और उसकी पत्नी अनीता को 3.53 लाख रुपए उधार दिए थे। बेटी की शादी को सालों बीत गए लेकिन पैसा नहीं मिला। कहीं बार मांगने पर भी असर न हुआ।
इसके बाद उसने कोई समाधान न मिलने पर परषोतम द्वारा दिए चेक बैंक में लगाए, जो बाउंस हो गए। इस कारण उसे कोर्ट की शरण में आना पड़ा। अदालत ने आरोपी परषोतम और उसकी पत्नी अनीता को भगोड़ा घोषित कर दिया है।
जांच अधिकारी अमरवीर सिंह ने बताया कि चेक बाउंस के आरोप में जालंधर के नूरमहल निवासी परषोतम और उसकी पत्नी अनीता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।