Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestAssembly Election 2023 का शंखनाद आज, इन 5 राज्यों...

Assembly Election 2023 का शंखनाद आज, इन 5 राज्यों में होगा चुनाव, जल्द होगा तारीख का ऐलान

नई दिल्ली (Exclusive): विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है, जो देश के पांच राज्यों में होने वाले हैं। चुनाव आयोग आज दोपहर करीब 12 बजे पांच राज्यों में चुनाव शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि आयोग ने दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी। ये चुनाव मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव की मतगणना तारीख 10 से 15 दिसंबर के बीच तय किए जाने की संभावना है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और बाकी दो चुनाव आयुक्तों चुनाव तारीखों पर मुहर लगाएंगे। इसके बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में बुलाई गई है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि आज चुनाव आयोग 5 राज्यों के चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर दिल्ली में बैठक कर रहा है। बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इन्हें काफी अहम चुनाव माना जा रहा है।

spot_img