

इजरायल: इजरायल व फिलिस्तीन के बीच भारी तनाव देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल पर करीब पांच हजार रॉकेट दागे, जिसके बाद से दोनों आमने-सामने हैं। रॉकेट हमलों के बाद हर तरफ तबाही मची हुई है।
हालांकि इजरायल इन हमलों का जवाब देने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया गया है। हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में रॉकेटों की बौछार की जा रही है। वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी संगठन हमास के 17 सैन्य परिसरों और चार हेडक्वार्टर पर धावा बोल दिया है।
संकट की स्थिति में कल स्कूलों की छुट्टी
इस तनाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से इसका बदला लेगा। वहीं इजरायल में इस संकट की स्थिति में कल स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
बता दें कि, गाजा पट्टी से इजरायल पर किए गए हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान सात नेपाली नागरिक भी घायल हुए हैं। फिजाओं में बारूद की गंध और सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। सभी लोग बहुत घबराएं हुए हैं।