

जालंधर (Exclusive): शहर में इस समय वायरल Kulhad Pizza Couple चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। कोई उनको समर्थन दे रहा है तो कोई उनकी निंदा कर रहा है। वहीं इस बीच, कपल के खिलाफ महिला विनीत कौर ने लगातार मोर्चा खोल रखा है।
विनीत कौर अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज करने को लेकर डीसी दफ्तर के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गई है। उसने आरोप लगाया है कि खांबड़ा चर्च का पास्टर अंकुर नरूला जिसने उसे झूठे केस में जेल भिजवाया था वह भी कपल को सपोर्ट कर रहा है।
इसी कारण उसको भी इस केस में नामजद कर मामला दर्ज किया जाए। बता दें कि, इससे पहले विनीत कौर ने कुल्हड़ पिज्जा वालों की दुकान के बाहर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद पुलिस थाना डिवीजन नंबर 4 में धरना लगाकर बैठ गई थी।
बता दें कि, पुलिस ने वीडियो लीक करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। सहज ने दावा किया कि अपराधी ने निजी वीडियो लीक नहीं करने के बदले में उनसे फिरौती मांगी थी। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।