नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसे सुन आपके चेहरे पर राहत की लकीरें आ जाएंगी। दरअसल, आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए डेडलाइन की तारीख आगे बढ़ा दी है।
अब 7 अक्टूबर 2023 तक यह नोट बदलवाए जा सकते हैं। आरबीआई के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के पास 2,000 रुपये के नोट है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वो आसानी से अपने नजदीकी बैंक या फिर आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर इन्हें बदलवा सकते हैं। इससे उनको परेशानी भी नहीं झेलनी पड़ेगी।
इतना ही नहीं रिजर्व बैंक ने इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया है। सर्कुलर के मुताबिक, चलन से बाहर किए गए इन नोटों को अब 7 अक्टूबर तक बैंकों में जमा कराया जा सकता है। यह वाकई लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है।