जालंधर (Exclusive): पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनका नाम एक नए केस में फंसता नजर आ रहा है। दरअसल, कनाडा-भारत के बीच विवादों में नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी (एन.आई.ए.) खालिस्तानियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हैं।
एनआईए टीम को शक है कि खालिस्तानियों द्वारा पंजाब में फंडिंग की जा रही है, जिसके चलते पंजाबी एंटरटेनमैंट इंडस्ट्री में हो रहे निवेश को लेकर नजर रखी जा रही है। इसी सिलसिले में मनकीरत औलख का नाम भी शामिल है।
मनकीरत औलख ने लुकआऊट सर्कुलर के बावजूद की दुबई यात्रा
दरअसल, पिछले साल जेल में बंद लारैंस बिश्रोई की विरोधी गैंग दविन्द्र बंबीहा से सिंगर को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इसके लिए मनप्रीत औलख ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा मांगी थी।
वहीं, 2014 में मनकीरत ने एक शो के दौरान गैंगस्टर बिश्नोई को अपना भाई बताया था। इसी सिलसिले में पिछले साल मनकीरत से एनआईए ने बिश्रोई के साथ उसके संबंधों को लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद मार्च में उनके खिलाफ लुकआऊट सर्कुलर जारी कर दिया गया था। पहले एनआईए ने पंजाबी गायक मनकीरत को मोहाली एयरपोर्ट पर दुबई जाने से रोक लिया था।
हालांकि सर्कुलर जारी होने के बावजूद भी मनकीरत औलख ने दुबई में एक प्राइवेट फंक्शन अटेंड किया था। पार्टी देने वाले बिजनेसमैन का नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल था और ईडी द्वारा इसकी जांच की जा रही है। वहीं, अब एजेंसियां इस बात के सबूत खगालने में लगी है कि क्या मनप्रीत ने सचमुच में दुबई में कोई पार्टी अटेंड की थी।