HomeLatestइस केमिकल फैक्टरी में आग लगने से मची चीख-पुकार,...

इस केमिकल फैक्टरी में आग लगने से मची चीख-पुकार, हर तरफ था धुआं ही धुआं 

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब के मोहाली शहर में भीषण आग लगने से भयानक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, एक केमिकल फैक्टरी में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कुराली में फोकल प्वाइंट की एक केमिकल फैक्टरी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और आग की लपटें फैक्टरी के बाहर तक आ गई। इससे वहां हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। आग बुझाने के लिए लगभग दो दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी देर तक आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी रही। भीषण आग को देखकर लोग दहशत में आ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और डाक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची गई। केमिकल फैक्टरी के करीब 8 कर्मचारी आग में बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

spot_img