

बटाला (Exclusive): पंजाब के बटाला जिले में एक भाजपा नेता को जान से मारने की धमकियां दी गई हैं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बटाला पुलिस ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष हरसिमरन सिंह हीरा वालिया को जान से मारने की धमकियां दी गई है। उनके घर की दीवार के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थे। इसी के साथ खालिस्तान समर्थकों ने लिखा हुआ था कि ‘तेरी मौत’।
जब अर्बन एस्टेट कॉलोनी के निवासी सुबह सैर के लिए निकले तो उन्होंने दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ पाया और इससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। एक निवासी ने भाजपा अध्यक्ष हीरा वालिया को इस बात की जानकारी दी।
वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सबसे पहले खालिस्तान जिंदाबाद के नारे पर पेंट कर उसे मिटाया गया और फिर स्थिति का जायजा लिया गया। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खगाल रही है। वहीं, राहगीरों ने इस घटना को दुर्यभाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से लोगों की सुरक्षा करने की अपील की है।