Saturday, April 19, 2025
HomeLatestइस मशहूर कपल की दुकान के बाहर हाई वोल्टेज...

इस मशहूर कपल की दुकान के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला ने लगाएं गंभीर आरोप

जालंधर (Exclusive): जालंधर शहर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल अपनी आपत्तिजनक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जहां कुछ लोग उनके सपोर्ट में खड़े हैं वहीं कुछ लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।

इसी बीच एक महिला ने कुल्हड़ पिज्जा कपल का जमकर विरोध किया और उनकी दुकान के बाहर जाकर खूब हंगामा किया। विनित कौर नाम की महिला मशहूर कपल की दुकान के बाद एक बोर्ड लेकर पहुंची, जिसपर एमी विर्क और अंकुर नरूला मुर्दाबाद लिखा हुआ था।

उन्होंने कपल की मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 70 प्रतिशत महिलाएं अपने पति के साथ यही काम करती हैं। वायरल वीडियो में मशहूर कपल की पत्नी जो बात कर रही है, क्या किसी की पत्नी ऐसी बात करती है। महिला ने कहा कि मेरी शादी को 15 साल हो गए हैं लेकिन मैंने कभी ऐसी बात नहीं की। ऐसी लड़कियों को खत्म ना करें।

यही नहीं, महिला ने कहा कि पास्टर अंकुर नरूला उन्हें सपोर्ट कर रहा है, जो किसी समय उसे भई जेल पहुंचा चुका है। जब मीडिया ने पूछा कि क्या उन्होंने पीड़ित कपल से बात करना चाही तो विनित कौर ने कहा कि मैं उनसे क्यों बात करूंगी।

बता दें कि हाल ही में ने सहज अरोड़ा की बहन हरनूर ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें कई खुलासे हुए हैं। कपल की बहन का कहना है कि भाई की दुकान पर काम करने वाली तनिशा वर्मा उन्हें ब्लैकमेल और तंग करती थी। वह पैसों की मांग कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि तनिशा काम में भी काफी हेराफेरी करती थी। उसी ने भाई-भाभी का फेक चेहरा लगाकर हमे धमकाया है। जब पैसे नहीं दिए तो उसने ये हरकत कर दी।

spot_img